न्यूज11 भारत
रांचीः रांची नगर निगम के वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह फिर सुर्खियों में हैं. वार्ड 39 के पार्षद और उनके सहयोगियों के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस जांच में भी जुट गयी है. रांची पुलिस प्रशासन ने इसे लेकर रेकी शुरू कर दी है. दरअसल, तीन दिन पहले इनलोगों ने धुर्वा स्थित मांटेसरी के पास अवस्थित मे-फेयर बैंक्वेट हॉल के संचालकों के साथ शराब और सिगरेट पीने से मना करने पर हंगामा कर तोड़फोड़ किया था. सूत्रों का कहना है कि अब वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह को गिरफ्तार करने की जिला प्रशासन की तरफ से योजना बनायी गयी है. वार्ड पार्षद की गतिविधियों और कॉल की ट्रेसिंग कर उनके लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.
वार्ड पार्षद ने झारखंड सरकार के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. कोर्ट के न्यायादेश के बाद इनकी पार्षद की सदस्यता बहाल की गयी थी. तब से ये सरकार पर कोर्ट के फैसले को दिखा कर खुद को सरकार पर भारी बताने में लग गये. सरकार के नगर विकास विभाग और पार्षद के बीच छत्तीस का आंकड़ा बन गया है. इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. धुर्वा थाने से मिली रिपोर्ट के अनुसार, इन पर कई तरह के आपराधिक मामलों में नाम आ चुकी है.
ये भी पढ़ें- दुमकाकांड में पेट्रोल से जली युवती की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
जानकारी के अनुसार, मे-फेयर बैंक्वेट हॉल में संचालित कोको चिल्ली रेस्टोरेंट में शराब व सिगरेट पीने से मना करने पर पूरा हंगामा बरपा था. इसकी सूचना मे-फेयर बैंक्वेट हाल के संचालक कुणाल आजमानी ने एसएसपी किशोर कौशल व धुर्वा थाना को दी़. सूचना के बाद धुर्वा पुलिस वहां पहुंची, लेकिन सभी लोग वहां से जा चुके थे. संचालक कुणाल आजमानी के अनुसार, पार्षद ने अपने पद को शर्मसार किया है. पार्षद अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे थे और उन्होंने वहां शराब पीने का प्रयास किया़, वहीं मैनेजर सुमित के मना करने पर उनलोगों ने बाहर गाड़ी में शराब पी. उसके बाद फिर से रेस्टोरेंट में बैठ सिगरेट पीने लगे. दवाब बनवाकर बैंक्वेट हॉल का रूम बुक कराने का शगल इनका रहा है.
कुणाल आजमानी के अनुसार, बैंक्वेट हॉल का टेंडर निकला था. वेद प्रकाश ने भी टेंडर भरा था, लेकिन रेस्टोरेंट उनके नाम पर हुआ. उसी समय से पार्षद को खुन्नस है. उन्होंने एसएसपी को बताया है कि धुर्वा थाना में पार्षद के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने उन पर कार्रवाई की मांग की.